जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के अन्तर्गत हल्दूखाता स्थित एवीएन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रविवार दोपहर में विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और विद्यालय संचालिका अनुराधा नैथानी शर्मा ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय का प्रयास होना चाहिए कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही अनुशासित, संस्कारवान, आत्मविश्वासी बनाएं ताकि वो एक अच्छा इंसान बनकर सशक्त समाज का निर्माण कर सकें। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी, देशभक्ति, बॉलीवुड आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय संचालिका ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर डायरेक्टर रजनीश शर्मा, उद्योगपति सुरेश ठाकुर, अमित राज सिंह, प्रशांत कुकरेती, राज गौरव नौटियाल और विपिन कैंथोला सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।