वार्षिकोत्सव में दिखी सांस्कृतिक छटा
लोक कलाकार सोसाइटी की ओर से मनाया गया वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोक कलाकार सोसाइटी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक रंग बिखरे नजर आए। लोक कलाकारों ने गढ़वाली, कुमांउनी व जौनसारी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। गढ़वाली नृत्य नाटिका सीता हरण मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
कोटद्वार नगर निगम स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत लोक कलाकार सोसाइटी से जुड़े लोक कलाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर की। तत्पश्चात वीरेंद्र भंडारी व सरोज रावत के निर्देशन में गढ़वाली बोली में सीता हरण नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें महिला कलाकारों ने बहुत ही शानदार अभिनय किया। वार्षिकोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य के साथ ही जागरों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में थडिया, चौंफला की नृत्य व गायन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस मौके पर सोसाइटी की अध्यक्ष सरोज रावत, ओमप्रकाश कबटियाल, हरीश चंद्र काला सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।