गढ़ कौथिग में दिखी सांस्कृतिक छटा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृति संस्था की ओर से आयोजित गढ़ कौथिग में सांस्कृतिक छटा देखने को मिली। महिलाओं व बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
काशीरामपुर तल्ला स्थित पुराना झूलापुल के मैदान में आयोजित मेले के तृतीय दिवस का शुभारंभ पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश असवाल, निर्वतमान पार्षद अनिल रावत व प्रवेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने गढ़ कौथिग आयोजित करवाए जाने की सराहना की है। कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। समाज में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिलता है। सर्वप्रथम मन कामेश्वरी कीर्तन मंडली व सखी सहेली कीर्तन मंडली के कलाकारों ने गढ़वाली गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। तत्पश्चात राधा रुकमणि कीर्तन मंडली, राधेश्याम कीर्तन मंडली ने कुमाऊंनी गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इस मौके पर सतीश चंद्र, अशोक खंतवाल, अनिल नेगी, ललिता बिष्ट, सुनीता शाही, सर्वेश्वरी पुंडीर मौजूद रहे।