वार्षिकोत्सव में दिखी सांस्कृतिक छटा
धूमधाम से मनाया गया मदरलैंड एकेडमी का वार्षिकोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: देवी रोड स्थित मदरलैंड एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्ने छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का आरंभ दुगड्डा ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन व विशिष्ट अतिथि सेनि. कर्नल बी बी ध्यानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्री-प्राइमरी व नर्सरी कक्षा के नन्हें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गीतों पर नृत्य कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कक्षा सात व आठवीं के छात्र-छात्राओं ने शहीद कैप्टेन विक्रम बत्रा की शहादत पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर सभी को झकझोर दिया। पीटीआई अंकिता रूडोला के मार्गदर्शन में छात्राओं ने एरोबिक का शानदार प्रदर्शन किया। मौके पर शिक्षक सौरभ बुड़ाकोटी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुनील कोटनाला सहित विद्यालय का समस्त सटाफ व अभिभावक मौजूद रहे।