प्रवेशोत्सव में दिखी सांस्कृतिक छटा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राइका कोटद्वार का प्रवेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद कविता मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राइका कोटद्वार पूरे राज्य का प्रतिष्ठित कालेज है और यहां से निकले छात्रों ने समय-समय पर देश में कई उच्च पदों पर कार्य किया है। कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिसका सभी छात्र-छात्राओं को खूब लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रवेशोत्सव में विधानसभा अध्यक्ष के जन संपर्क अधिकारी मनीराम शर्मा, पीटीए अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, एसएमसी अध्यक्ष कृपाली रावत, प्रधानाचार्य मुकेश रावत, डा. पदमेश बुडाकोटी, संतोष नेगी आदि ने विचार प्रकट किए। समारोह का संचालन डा. पदमेश बुडाकोटी ने किया। उधर, राउप्रावि बालक नगर क्षेत्र कोटद्वार में भी प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में एससीईआरटी के प्रवक्ता दिनेश चौहान, अनिल बहुगुणा, प्रधानाध्यापक नफीस अहमद, नमिता बुडाकोटी, ललिता रावत, डा. सुधा रावत, हुकुम सिंह नेगी, अनिल रावत सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।