वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन
सतपुली कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव ।
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली
नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत सेंटपॉल कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हें बच्चों की प्रतुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कॉन्वेंट स्कूल के अध्यक्ष डॉ विंसेंट नेलाईप्रामबिल, प्रबंधक फादर सेबस्टीन व प्रधानाचार्य सीबा ने दीप प्रज्वलित कर किया । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे छात्र छात्राओं ने टुकुर टुकुर, बम बम बोले व उत्तराखंडी लोक संस्कृति, पंजाबी, गुजराती आदि सांस्कृतिक कार्यक्रामें से भारत के विभिन्न संस्कृति की छटा बिखेरी । कार्यक्रम में स्कूल में आयोजित हुयी विभिन्न एक्टिविटी व कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सीबा, शिक्षक जेसिंता, सुचिता, सोनी शर्मा, सोनम सहित अविभावक व स्कूल के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।