डिग्री कलेज में होने वाले सांस्तिक कार्यक्रम स्थगित
रुद्रपुर। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होने वाले सांस्तिक कार्यक्रम स्थगित होने से आक्रोशित छात्र संघ अध्यक्ष ने छात्र छात्राओं के साथ कलेज में तालाबंदी कर दी। कलेज में चस्पा नोटिस में छात्र संघ में सहमति नहीं होने के कारण प्राचार्य ने कार्यक्रम स्थगित करने और छात्र छात्राओं के 27 तारीख से होने वाली कुमाऊं विश्व विद्यालय की परीक्षा वजह बताया। मंगलवार को छात्र संघ अध्यक्ष और छात्र नेता दीपक मुडेला के नेतृत्व में तालाबंदी कर स्टाफ को बाहर कर दिया और कलेज गेट पर धरने पर बैठ गए। छात्र नेता दीपक मुडेला का कहना था की सांस्तिक कार्यक्रम बाहरी राजनीतिक दबाव के चलते स्थगित कर दिया गया है।जबकि कार्यक्रम की अनुमति भी कलेज प्रशासन ने दी थी। ऐन टाइम पर स्थगित होने की वजह से छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश है। कार्यक्रम की पूरी तैयारी टेंट,चाय नाश्ता,साउंड,कुर्सियां,बैनर सहित सभी तैयारी पूरी हो गई थी जिसका एडवांस में भुगतान हो चुका है। छात्र नेताओं का कहना है की छात्र संघ अध्यक्ष का पद सर्वोपरि है अधिकतम पदाधिकारी उसके साथ है बावजूद इसके प्रभारी प्राचार्य डक्टर आशुतोष ने कार्यक्रम स्थगित कर दिए।तालाबंदी के दौरान आयोजित सभा में छात्र नेताओं की स्टाफ के साथ तीखी बहस भी हुई लेकिन छात्र छात्राएं धरने पर डटे रहे।