धुमाकोट के भौन मेले में दिखी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
जयन्त प्रतिनिधि ।
पौड़ी: धुमाकोट के भौन में दो दिवसीय मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने देवी भैन का आशीर्वाद लिया।
कोरोना काल के बाद स्थानीय स्तर पर हर साल लगने वाले मेले का आयोजन पहली बार हुआ। मेले में आस-पास के गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और देवी भौन से आशीर्वाद लिया। मेले में लैंसडौंन विधायक दलीप रावत ने भी हिस्सा लिया और मेलों को संस्कृति की धरोहर बताया। इस दौरान स्थानीय महिला मंगल दल ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जबकि लोकगायिका संगीता ढौंढियाल और जागर गायक दर्शन फस्र्वाण ने शानदार प्रस्तुतियां दी।बीते दो साल से कोराना के कारण मेले का आयोजन नहीं हो सका। जिस कारण बड़ी संख्या में इस मेले में इस बार लोग जुटे थे। देवी भौन मेला समिति धुमाकोट के अध्यक्ष गिरीश चंद्र ध्यानी एवं ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में दो दिवसीय भव्य मेला सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया। मेले में शांति एवं सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी धुमाकोट दीपक तिवारी भी मय फोर्स पहुंचे। उधर, पौड़ी के चरण गांव में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने नागराजा मंदिर में आयोजित हवन एवं पूजा में हिस्सा लिया। पोरी ने भव्य आयोजन के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता की सराहना की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, मधु खुगशाल और विनादे दनोसी सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।