स्थापना दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
धूमधाम के साथ मनाया गया किंगडम आफ हेवल चाइल्ड केयर सोसायटी का स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में किंगडम आफ हेवल चाइल्ड केयर सोसायटी का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिली। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व निर्वतमान महापौर हेमलता नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए हमें उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस तरह के छोटे-छोटे मंचों से ही बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। निर्वतमान महापौर हेमलता नेगी ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने लिए प्रेरित किया। कहा कि हमें जीवन में लक्ष्य तय कर उसकी प्राप्ति के लिए प्रयास करने चाहिए। इस दौरान बच्चों ने हिंदी, पंजाबी सहित अन्य गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। महिला समूहों की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। संस्था के संस्थापक नवीन मैसी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर निधि मैसी, गीता वर्मा, आर्यन, पूनम, गौरव, संजू आदि मौजूद रहे।