जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सतपुली स्थित सेंट पाल कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य सचिव खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल सुरेंद्र सिंह नेगी व नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी, गढ़वाली सहित अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जोसफ, प्रधानाचार्य जैसलीन आदि मौजूद रहे।