नशे पर लगाएं अंकुश, अपराधियों पर करें ठोस कार्रवाई
-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए विशेष योजना बनाएं और ऐसे अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च को मतगणना है, इसलिए सभी पुलिस कर्मी पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी करें। साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए अभी से कमर कस लें। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को जनता के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक करें और उनकी समस्याओं को सुनें। साथ ही उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए गंभीरता से कार्यवाही करें।
यातायात व्यवस्था सुधारने को हों विशेष प्रयास
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के प्रमुख शहरों में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जिससे यातायात व्यवस्था बनाने व आपराधिक गतिविधियों के निस्तारण में मदद मिल सकेगी। उन्होंने सत्यापन अभियान को भी तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई पौड़ी मनोज कुमार असवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विपेन्द्र सिंह, वाचक मनिभूषण श्रीवास्तव, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, पीआरओ मुकेश गैरोला व समस्त शाखा/ थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
फोटो-03