हल्द्वानी में 37 घंटे बाद कर्फ्यू में ढील
हल्द्वानी। जिला मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह ने हल्द्वानी नगर क्षेत्र में लगे कर्फ्यू के सीमा क्षेत्र में ढील देने के आदेश जारी किए हैं। शहर में विगत 8 फरवरी को रात्रि 9 बजे से लगे कर्फ्यू में 37 घंटे बाद टूट दी गई है। डीएम के आदेश के मुताबिक अब केवल शहर के वनभूलपुरा, आर्मी र्केट, तिकोनिया से तीनपानी और गौलापार क्षेत्र में भी कर्फ्यू जारी रहेगा। शनिवार को सुबह 10 बजे से यह व्यवस्था लागू की गई है। डीएम ने 8 फरवरी को शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पूरे हल्द्वानी नगर क्षेत्र में कर्फ्यू (पूर्णबंदी) लगाने के आदेश जारी किए थे। उन्होंने क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए कर्फ्यू के क्षेत्र की सीमा को सीमित करते हुए नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के तहत हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र, आर्मी र्केट, वर्कशप लाइन, तिकोनिया-तीनपानी-गौलापार बाईपास की परिधि में शामिल क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू जारी रहेगा। नए आदेश के बाद नैनीताल-बरेली मोटर मार्ग पर वाहनों के आवागमन के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिबंध मुक्त कर दिए गए हैं। सुबह 10 बजे से कर्फ्यू की सीमा में मिली टूट के बावजूद शहर में दिनभर अधिकांश क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं, लेकिन शाम को इन क्षेत्रों में अधिकांश प्रतिष्ठान खुल गए। दुकानों के खुलने से कर्फ्यू से मुक्त हुए क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान लोगों ने दुकानों में जाकर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की।