सड़क निर्माण को लेकर वर्तमान और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी आमने-सामने
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीजीआर परिसर पौड़ी में इन दिनों चल रहे सड़क डामरीकरण के कार्य को लेकर वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी आमने-सामने आ गए है। वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार को परिसर निदेशक को ज्ञापन देकर पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। वहीं, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहे है।
मंगलवार को छात्रसंघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल, कोषाध्यक्ष लवीश नेगी, आर्यन संगठन के जिलाध्यक्ष कुश रावत, कुनाल रावत, विनय रावत, हिमांशु, सूरज नवानी, प्रियांशु आदि ने परिसर निदेशक को ज्ञापन देते हुए कहा कि बीजीआर परिसर से ही छात्र राजनीति सीखकर अपने ही परिसर की छवि को प्रभावित करना छात्रहित में नहीं है। इससे अन्य छात्रों में इसका गलत संदेश जा रहा है। परिसर में करीब 800 मीटर की सड़क बनने से सभी को लाभ मिलेगा। कहा कि सड़क निर्माण के कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, सड़क डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे पूर्व छात्रनेता अंकित नौटियाल, राजेश भंडारी व अंकित सुंदरियाल ने कहा कि परिसर की सड़क को पूरे मानकों के अनुसार बनाया जाए। एक साल पहले स्वीकृत निर्माण कार्य को दो दिन में ही समाप्त कर गुणवत्ता के नाम पर संस्था ने इतिश्री कर ली। उन्होंने निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।