करंट लगने से हाथी की मौत
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र बिशनपुर में करंट लगने से हाथी की मौत हो गई। उसका शव गन्ने के खेत में मिला। बताया जा रहा है कि पथरी क्षेत्र में गन्ने की फसल खाने के लिए हाथी अक्सर रात में खेतों का रुख करते हैं। मौजूदा सीजन में किसानों की सैकड़ों बीघा गन्ने की फसल हाथी छक चुके हैं, जबकि इससे कहीं ज्यादा फसल को रौंद कर बर्बाद किया जा चुका है। फसल की बर्बादी रोकने के लिए कुछ किसानों ने अपने खेतों में बिजली का करंट छोड़ा हुआ है। बीती रात यशपाल के खेत में गन्ने की फसल खाने के लिए घुसे एक हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि, यह बताया जा रहा है कि खेत मे पानी के ट्यूबेल पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से हाथी टकराया है, जिससे उसकी मौत हुई है। सुबह खेत में ग्रामीणों को हाथी का शव मिला। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम बिशनपुर पहुंच रही है।