बैंक खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ी
काशीपुर। निजीकरण के विरोध में दो दिन तक बंद रहे जसपुर के बैंक शनिवार को खुले तो ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैंककर्मियों को भीड़ को संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। गुरुवार और शुक्रवार को नगर के अधिकांश बैंक निजीकरण के विरोध में बंद रहे। इसके चलते लोगों के काम अटक गए। ग्राहक बैंकों के बाहर लटके सूचना बोर्ड को देखकर निराश होकर लौट गए। वही, शनिवार को जैसे ही बैंक खुले तो लेनदेन करने वाले ग्राहको की लाइन लग गई। बैंक गार्ड और अन्य कर्मी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। बैंक अफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक रिंजन दोर्ज खम्पा ने बताया कि शनिवार को बैंक में खांसी बिगड़ रही कई बार भीड़ को संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।