कोविड कर्फ्यू: शराब पीने से रोकने पर की पुलिस से अभद्रता व हाथापाई
काशीपुर। कोविड कर्फ्यू के दौरान एक चिकन कॉर्नर के बाहर स्कूटी में बैठकर शराब पी रहे फौजी व उसके साथियों ने रोकटोक करने पर पुलिसकर्मी से अभद्रता कर दी। आरोप है कि डंडे छीन हाथापाई की। पुलिस ने किसी तरह युवकों को काबू कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि कर्फ्यू के दौरान शटर खोल पकौड़े बेच रहा दुकान स्वामी मौके से फरार हो गया। मंगलवार की रात कोतवाल संजय पाठक पुलिस टीम के साथ कर्फ्यू चेकिंग में थे। इस दौरान आवास विकास क्षेत्र में जोशी चिकन कॉर्नर की दुकान खुली हुई थी और उसके बाहर तीन युवक स्कूटी में बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान बाहर शराब पीने से मना किया तो वह पुलिस से उलझ गये और गाली-गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों के डंडे छीन लिये और हाथापाई करने लगे। पुलिस ने किसी तरह युवकों को काबू में कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जबकि दुकानदार अनिल जोशी दुकान का शटर बंद कर फरार हो गये। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम गढ़वाल सभा निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र रणवीर सिंह, विक्की रावत उर्फ विक्रम पुत्र दिलवर सिंह, विपिन रावत पुत्र पान सिंह रावत बताया। पुलिस ने दुकान स्वामी समेत चारों के खिलाफ धारा 186, 188, 269, 353, 504 व धारा 51ख आपदा अधिनियम, धारा तीन महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार एक युवक सेना में है और छुट्टी पर घर आया था।