साइबर ठगी की शिकायत उपभोक्ता फोरम व विधिक सेवा प्राधिकरण में करें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि साइबर क्राइम के नाम पर बैंक खाते से गायब धनराशि की शिकायत उपभोक्ता संरक्षण फोरम व विधिक सेवा प्राधिकरण से अवश्य की जानी चाहिए।
समिति के सुमन मार्ग स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे है। ऑनलाइन ठगी पर जागरूकता से ही रोक लग सकती है। वर्तमान में हो रही घटनाओं से ज्ञात हुआ है कि साइबर ठग फोन करते है और खुद को बैंक अधिकारी बता कर बैंक के खाताधारक से बैंक की जानकारी ले लेते है। खाताधारक भी बैंक अधिकारी समझकर अपने खाते की पूरी जानकारी बता देता है। जिस कारण वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपने बैंक खाते की जानकारी किसी को भी नहीं देनी चाहिए, विशेषकर फोन पर। बैठक में त्रिलोक सिंह नेगी ने कहा कि 14 सितम्बर 2020 को किसी अपरिचित व्यक्ति ने उनके बैंक खाते से 10 हजार रूपये निकाल लिये थे। बैंक व साइबर क्राइम निदेशक द्वारा इस घटना को साइबर क्राइम बताकर असमर्थता व्यक्त की गई। जिससे वह निराश और मानसिक तनाव से ग्रस्त हो गये थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी राजेन्द्र सिंह नेगी को दी। राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि बैंक में जमा धनराशि की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की होती है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण, मानवाधिकार आयोग व अन्य उच्चाधिकारियों को पीड़ित की फरियाद से अवगत कराया गया। जिस प्रति बैंक शाखा प्रबन्धक को भी दी गई। पीड़ित के खाते से निकाली गई धनराशि वापस खाते में आ गई है। बैठक में गजे सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, नारायण सिंह नेगी, गंभीर सिंह असवाल, धीरज सिंह बिष्ट, पूरण सिंह रावत, चन्द्र सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।