एमाजॉन कर्मी बनकर साइबर ठगों ने की 63 हजार की ठगी
रुद्रपुर। साइबर ठगों ने काशीपुर निवासी एक युवक से फर्जी एमाजॉन कर्मी बनकर 63500 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने कुमाऊं साइबर थाना प्रभारी ललित जोशी को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार काशीपुर पैराडाइज कॉलोनी निवासी डॉ़ सत्यपाल आर्य ने दी तहरीर में बताया कि बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने एमाजॉन एपलिकेशन के माध्यम से ड्राईफूड्स मंगाए थे। ड्राईफूड्स की क्वालिटी खराब होने पर एमाजॉन कंपनी का कस्टर केयर नंबर पर कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। शनिवार को एक व्यक्ति का फोन आया। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को एमाजॉन कर्मी बताकर पीड़ित से उनके खाते की जरूरी जानकारी मांगी। जानकारी बताते ही पीड़ित के खाते से 63500 रुपये निकल गए।