साइबर सेल ने वापस दिलवाई ठगी की रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी पुलिस की साइबर सेल ने साइबर ठगों के झांसे में आए चार व्यक्तियों के खातों से ठगी के 78,634 की धनराशि को वापस कराने में सफलता प्राप्त की है।
प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी सुखवीर सिंह द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गठित साइबर सेल को जनपद में साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सेल द्वारा आवेदक अभिषेक निवासी नन्दपुर, थाना कोटद्वार के खाते से ठगी 54,892 में से 46,000, आवेदक हर्षिल भण्डारी, निवासी मनोहर नगर, कोटद्वार के खाते से कटी 11000, आवेदक दीपक ध्यानी, निवासी पौड़ी के खाते से कटी 20,000 रुपये की धनराशि में से 10,000 व आवेदक जितेन्द्र, निवासी-शिवपुर, कोटद्वार के खाते से कटी 11,634 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदकों की धनराशि उनके खातों में प्राप्त हो चुकी है। जिस पर आवेदकों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया गया।