श्रीनगर गढ़वाल : साइबर सेल श्रीनगर ने गलती से अंजान व्यक्ति के खाते में पैसे डालने वाले एक फरियादी को पैसे लौटाए हैं। कोतवाली श्रीनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि श्रीनगर निवासी प्रदीप भट्ट ने वर्ष 2022 में अपने खाते से गूगल पे के माध्यम से 20 हजार रुपये गलती से किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। मामले में बैंक को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद फरियादी ने बीती 30 नवम्बर साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए फरियादी को 20 हजार रुपये की धनराशि वापस लौटाई। पैसे वापस मिलने पर फरियादी ने साइबर सेल का धन्यवाद किया। (एजेंसी)