साईबर सेल ने 20098 रूपये की धनराशि रिकवर करवाई
नई टिहरी। साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को पुलिस की साइबर सेल ने तत्परता से काम करते हुए 20 हजार 98 रुपये की धनराशि वापस दिलाई। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित को राहत मिली है। बीती 26 मार्च को टिहरी जनपद के हिंडोलाखाल निवासी अनिल सिंह ने पुलिस को दूरभाष पर जानकारी दी कि अज्ञात व्यक्ति ने डेबिट कार्ड की जानकारी लेकर उनके खाते से 20 हजार 98 रुपये की धनराशि निकाली ली है। जिस पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मामले में सीओ आपरेशन अस्मिता ममगाई के पर्यवेक्षण में साइबर सेल ने कार्यवाही शुरू की। कार्रवाई के तहत अनिल सिंह के खाते से निकाली गई धनराशि जो की मोबिक विक वलेट में स्थानांतरित की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार 98 रुपये की धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस लौटाया गया। पुलिस की साइबर सेल ने बीती एक जनवरी से अब तक अनलाइन साइबर ठगी का शिकार हुए चार व्यक्तियों के खातो में कुल 121854 रुपये की धनराशि वापस करवाई है। साइबर सेल की इस कार्यवाही से पीड़ितों को राहत मिली है। सभी पीड़ितों ने इसके लिए पुलिस की सराहना भी की है। धनराशि वापस लौटाने में एसाई देवराज शर्मा, अजयवीर सैनी व राहुल सरग्वाण ने मदद की।