कर्णप्रयाग में साइबर क्राइम सेल ने कराई कार्यशाला
चमोली। डा़ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में साइबर क्राइम सेल जनपद चमोली के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सिविल जज सिमरन जीत कौर ने कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से नए-नए अपराध सामने आ रहे हैं। इन अपराधों के लिए अनेक धाराओं में जुर्माने और सजा का प्राविधान है। साइबर सेल के राजेन्द्र सिंह रावत व चंदन सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में इंटरनेट व सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराध बहुत बढ़ चुके हैं। ऐसे में आम जनमानस साइबर छल से जालसाजों के हाथों ठगी का शिकार हो रहे हैं।