रुद्रपुर()। नगर की वार्ड नौ निवासी एक महिला से साइबर ठग ने खुद को बैंक कर्मी बताकर 10.5 लाख की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाना पंतनगर ने जांच के बाद मुकदमा सितारगंज कोतवाली में दर्ज कराया है। प्रत्यूष अग्रवाल निवासी वार्ड नौ ने साइबर क्राइम थाना पंतनगर में दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी निधि सिंह का बंधन बैंक शाखा सितारगंज में करंट खाता है। बताया कि उनकी पत्नी के फोन पर खुद को बंधन बैंक का कर्मचारी बताते हुए एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खाता होल्ड होने की जानकारी दी। पत्नी ने बैंक कर्मचारी समझकर 10 अगस्त को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर और ओटीपी बता दिया। पत्नी के खाते से 50 हजार के कुल 21 ट्रांजेक्शन के जरिये कुल 10.5 लाख रुपये निकल गए। 11 अगस्त को पत्नी के मोबाइल पर फिर उसी व्यक्ति के मोबाइल नम्बर से से कॉल आया, जिसमें बैंक जाकर ही खाता खुलवाने की बात कही। बाद में ठगी का पता चला। रविवार को साइबर क्राइम थाना पंतनगर की ओर से सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।