रुद्रपुर। हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से स्टॉक मार्केटिंग के विज्ञापन के नाम पर 54 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। उसके व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्केटिंग विज्ञापन का लिंक आया था। मोटा मुनाफा कमाने के लालच ने उसका लाखों का नुकसान करा दिया। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के नवाबी रोड निवासी गंगा सिंह परिहार पुत्र कुशल सिंह परिहार ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जून 2025 को उनके व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्केटिंग का विज्ञापन आया। लिंक पर क्लिक करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को कथित अभिनंदन स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताते हुए उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। इस ग्रुप में रोजाना नकली मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा किए जाते थे, जिससे उन्हें भरोसा हो गया और उन्होंने ट्रेडिंग अकाउंट खोल लिया। साइबर अपराधियों ने शुरुआत में 50 हजार रुपये निवेश कराने के बाद लगातार बड़ी रकम जमा कराने के लिए लालच दिया। 10 जुलाई से 12 अगस्त के बीच उन्होंने अलग-अलग बैंकों के खातों से कुल 54.30 लाख रुपये ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद जब उन्होंने अन्य जानकारी लेने के लिए ग्रुप के सदस्यों से संपर्क करना चाहा तो सभी नंबर बंद मिले और उन्हें ठगी का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना पंतनगर प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के उपयोग किए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है।