साइबर ठगों ने रामनगर के युवक से 33.90 लाख ठगे
रुद्रपुर। साइबर ठगों ने रामनगर के एक युवक के साथ 33.90 लाख रुपये की ठगी कर दी। शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पार्वती कुंज फेस 2 पीरूमदारा रामनगर जिला नैनीताल निवासी भुवन चन्द्र पुत्र रेवाधर ने साइबर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से स्टॉक ट्रेडिंग का विज्ञापन आया था। इस पर क्लिक करने पर उनको एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। इसमें शेयर ट्रेडिंग के लिए चैटिंग शुरू कर दी गई। इस ग्रुप में जुड़े लोग शेयर मार्केट से प्रॉफिट होने की बात करते थे। इस पर विश्वास कर उन्होंने भी फ्री टास्क करने के लिए अपना खाता जोड़ दिया। 12 सितंबर से पहली बार 55 हजार रुपये देकर ट्रेडिंग करनी शुरू की। 26 सितंबर तक उन्होंने अलग-अलग कर कुल 33.90 लाख रुपये दिए। रकम जमा करने के बाद उनके प्रॉफिट चार्ट में काफी धनराशि दिखाई जाती थी। वहीं रकम विड्रॉल नहीं होने पर उनको ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पंतनगर प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर पुलिस पीड़ित की रकम जिन खातों में डाली गई है, उसकी जांच कर रही है।