साईबर सेल ने पीड़ित के खाते में लौटाए 32 हजार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में ऑनलाइन ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। जिले की साईबर सेल अब तक कई लोगों के पैसे वापस दिला चुकी है। एक बार फिर साईबर सेल ने साईबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 32 हजार रूपये की धनराशि वापस दिलाई है।
साईबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि योगेश नेगी निवासी ग्राम जौंक पोस्ट स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला ने शिकायत दर्ज कराई कि 8 जुलाई 2021 को उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 32 हजार रूपये निकाल दिये है। साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए योगेश नेगी के खाते से कटी धनराशि 32,000 जो कि पेमेंट गेटवे में जमा हुयी थी। उक्त धनराशि को पेमेंट गेटवे में होल्ड करवाया गया तथा उनके नोडल से योगेश नेगी के खाते में 32,000 रूपये की धनराशि को वापस करवाया गया। साईबर सेल प्रभारी विजय सिंह ने लोगों से किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहने, किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी शेयर ना करने, अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करने, अंजान क्यूआर कोड स्कैन ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साईबर ठगी से जागरूक रहकर ही बचा जा सकता है। इसलिए जागरुक बनें और अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर 155260 पर सूचना दें। साईबर पुलिस टीम में साईबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक रफत अली, कांस्टेबल कैलाश शाह, अरविंद राय शामिल थे।