साइकिल रैली 17 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हेड हेरिटेज एकेडमी की ओर से 17 दिसंबर को साइकिल जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। रैली सुबह साढ़े सात बजे मालवीय उद्यान से होते हुए वीर बाला तिलू रौतेली चौक, देवी रोड, जिला न्यायालय, गैस एजेंसी पदमपुर सुखरो, मथुरा पैलेस, बालासौड़ रोड, नजीबाबाद रोड होते हुए हेड हेरिटेज अकादमी में पहुंचेगी।