बीएचईएल में हुआ साइकिल रैली का आयोजन
हरिद्वार। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर भेल हरिद्वार में 31 अक्तूबर से 6 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में आम जन मानस में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भेल कर्मचारियों ने साइकिल रैली का आयोजन किया। गुरुवार को साइकिल रैली में शामिल लोगों संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक भेल प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि सही मायनों में भ्रष्टाचार उन्मूलन तभी किया जा सकता है, जब हम सब इसके लिए सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए सतर्क रहने का संदेश दिया। मुख्य प्रशासनिक भवन हीप परिसर से प्रारम्भ होकर यह रैली उपनगरी के विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई। रैली में 60 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लेकर सतर्कता जागरूकता के जन अभियान में अपना योगदान दिया। इस मौके पर महाप्रबंधक भेल, प्रभारी सीएफएफपी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी और सतर्कता विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।