बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

Spread the love

हरिद्वार। अलग-अलग क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पहली घटना श्यामपुर के रसियाबड़ के पास घटी। बुधवार देर रात हरिद्वार से जा रहे बाइक सवार के आगे अचानक नीलगाय आ गई। टक्कर लगने के चलते काफी दूर जा गिरे बाइक सवार को श्यामपुर पुलिस ने 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर बाइक सवार को एम्साषिकेश रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उधर, रानीपुर क्षेत्र में भेल सेक्टर एक में शिव मूर्ति चौक के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दूर जा गिरे साइकिल सवार के सिर में गहरी चोट आई। साइकिल सवार को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर साइकिल सवार को हयर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश 42 वर्ष पुत्र लेखराज निवासी भभूता वाला बाग शिवलोक के रूप में हुई। मृतक के परिजन ने इस संबंध में बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी चालक दुर्घटना स्थल पर बाइक को छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *