चमोली : डीएलएड प्रशिक्षितों ने विज्ञप्ति जारी कर जल्द से जल्द विद्यालयों में नियुक्ति दिलाने की मांग की है। कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति में विलंब से उनके हित प्रभावित हो सकते हैं। डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 जनवरी को पूरी हो चुकी है। अब वे नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कुछ आवेदक इस नियुक्ति प्रक्रिया को कानूनी दाव पेच में उलझाना चाहते हैं, इससे सभी प्रशिक्षित चिंतित हैं। यदि मामला अदालत में जाता है तो काफी समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ अन्याय होगा। डीएलएड प्रशिक्षित मंदीप बत्र्वाल, आरती, प्रदीप सिंह आदि ने शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग से अनुरोध किया है कि प्राथमिक शिक्षक के पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति दिलायी जाए। (एजेंसी)