डी गुकेश को लगातार तीसरे मुकाबले में मिली हार

Spread the love

-फिडे ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा
नई दिल्ली, फिडे ग्रैंड स्विस चेस टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर और वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश का बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. उन्हें एक के बाद एक लगातार तीन हार मिल चुकी है. जिससे भारतीय फैंस भी काफी निराश हैं. गुकेश को 11 सितंबर (गुरुवार) फिडे ग्रैंड स्विस 2025 टूर्नामेंट में अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.
गुकेश टूर्नामेंट के सातवें दौर में 16 वर्षीय तुर्की के ग्रैंडमास्टर एडिज गुरेल से हार गए. 19 वर्षीय गुकेश से अंतिम गेम में एक छोटी सी चूक हुई, जो उनकी हार का कारण बन गई. दरअसल उन्होंने अंतिम गेम में एक बिशप की गलती की जिसके बाद उनके विरोधी ने जीत दर्ज कर ली.
फिडे ग्रैंड स्विस चेस टूर्नामेंट में डी गुकेश के सात मैचों में कुल 3 अंक हैं. उनके इस प्रदर्शन ने उनके लिए टूर्नामेंट में खतरे की घंटी बजा दी है. दरअसल अब उनको प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे. यहां से अगर गुकेश को एक भी हार मिलती है तो वो सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
डी गुकेश को जैसे ही तुर्की के ग्रैंडमास्टर एडिज गुरेल हारने का एहसास हुआ वो हताश हो गए. अब उनके लिए वापसी करना काफी कठिन रहने वाला है. इससे पहले उन्हें अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा और ग्रीस के निकोलस थियोडोरो से हार का सामना करना पड़ा था.
इस टूर्नामेंट में अन्य मुकाबलों की बात करें तो, भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने ईरान के परम मघसूदलू को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की और बढ़त हासिल कर ली. निहाल सरीन के साथ जर्मन ग्रैंड मास्टर मैथियास ब्लूबाम टॉप पर हैं. ब्लूबाम ने अर्जुन एरिगैसी को हराया था. इन दोनों के 5.5 अंक हैं.
आर प्रज्ञानंद ने इजराइली ग्रैंडमास्टर मैक्सिम रोडश्टाइन को हराकर 4.5 अंक हासिल किए और वो संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. महिला वर्ग में गत चैंपियन वैशाली रमेशबाबू ने चीनी आईएम गुओ क्यूई को हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है, जबकि जीएम दिव्या देशमुख ने भी जीत हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *