डीएलएड प्रशिक्षुओं में नियुक्ति न होने से आक्रोश
चम्पावत। सचिव के आदेश के बाद नियुक्ति न होने से डीएलएड प्रशिक्षुओं में भारी आक्रोश है। इसी को लेकर डायट डीएलएड बैच 2017-19 के सभी प्रशिक्षितों की ऑनलाइन बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के दिन शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में विगत तीन वर्षों से रिक्त पड़े प्राथमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती शुरू करने का आदेश दिया था। डीएलएड प्रशिक्षित अर्पित शर्मा का कहना है कि अभी तक सिर्फ छह जनपदों में ही विज्ञापन जारी हो पाया है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग इस मामले में तेजी नहीं लाने पर काफी विलंब हो जाएगा। मनोज कलौनी ने कहा कि अधिकतम प्रशिक्षितों का चयन सभी 13 जनपदों में होगा जिससे प्रतीक्षा सूची जारी करने में समय लगेगा। उन्होंने डीएलएड संघ ने इन मांगों पर विचार करने को कहा है। इस अवसर पर मयंक जोशी, प्रज्ञा पांडे, नितिन कलौनी व शुभम पंत आदि मौजूद रहे।