डाक सेवक पदों को निरस्त करने की मांग की
पिथौरागढ़। बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखण्ड डाक विभाग के डाक सेवक पदों को निरस्त करने की मांग की है। युवाओं ने रिक्त जगहों के पदों को शामिल कर दुबारा भर्ती कराने की अपील की है। उन्होंने भर्ती निरस्त नहीं होने पर माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। पिथौरागढ़ के युवाओं ने उत्तराखण्ड सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती को निरस्त करने की मांग की है। युवा विकेश ने बताया कि भारतीय डाक विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में 724 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जिनकी नियुक्ति ब्रांच पोस्ट ऑफिस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में की जानी है। कहा कि 100 से अधिक स्थानों पर पोस्ट ऑफिसों में डाक सेवकों के पद रिक्त हैं पर कुछ जगहों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है। रिक्त पद होने के बावजूद फार्म में समीप की जगहों का भी उल्लेख नहीं किया गया है। युवाओं ने कहा कि फार्म भरने की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित है। जिससे युवाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। युवा अमित,ललित सिंह,ईश्वर,सुरेश ने डाक सेवकों की भर्ती को निरस्त कर दुबारा भर्ती कराने की मांग की है।