फुटबॉल में अंडर 25 का दिखा दबदबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कण्वघाटी फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में कोटद्वार अंडर 25 का दबदबा देखने को मिला। प्रतियोगिता में क्षेत्र की दस से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया था। इस दौरान क्षेत्र के युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने की अपील की गई।
मिनी स्टेडियम मोटाढांक में आयोजित खेल प्रतियोगिता का पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारं किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आयोजित होने वाली खेल प्रतियागिताओं के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, इसलिए उन्हें हर प्रतियागिता में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतियागिता के दूसरे सत्र का शुभारंभ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने किया। इस दौरान खेल के प्रथम सत्र में कोटद्वार अंडर 17 व कोटद्वार अंडर 18 का मैच हुआ। जिसमें अंडर 18 ने 5 गोल दागकर जीत हासिल की। द्वितीय सत्र में अंडर 18 व अंडर 25 के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें अंडर 25 ने 2 गोल कर मैच अपने नाम किया। इस मौके पर देवेन्द्र भट्ट, गौरव ठाकुर, तरुण ईस्टवाल, सिद्धार्थ उनियाल,अरुण गुसाईं, साहिल रावत उपस्थित थे।