जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नवयुग पब्लिक स्कूल में आयोजित बालीवॉल प्रतियोगिता में डैफोडिल व कॉन्वेंट ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई प्रतियोगिता में 25 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही है।
विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य स्व. शैली नेगी की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील रावत व विद्यालय के संस्थापक हुकम सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया। हुकम सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत विद्यालय में बालिकाओं की वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है, जिसमें क्षेत्र की 25 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर डैफोडिल व कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा एनपीएस, बलूनी पब्लिक स्कूल, एमवीएम, राइजिंग, बाल भारती, एमकेवीएन की टीमों ने भी अगले दौर में प्रेवश किया। इस मौक पर प्रधानाचार्य नीलम नेगी, धीरेंद्र कंडारी, अरूण नैथानी, प्रदीप रावत, डा. एस के खट्टर आदि मौजूद रहे।