जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मोटाढ़ाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में आयोजित बॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला डैफोडिल के नाम रहा। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक हुकुम सिंह नेगी, उपनिरीक्षक हरीश पुरोहित ने किया। मुख्य अतिथि ने विजयी टीम को चमचमाती ट्राफी प्रदान की साथ ही सभी खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल में खेले गए मुकबलों में नवयुग स्कूल, एमकेवीएन, बलूनी स्कूल व डैफोडिल ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नवयुग स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर बलूनी स्कूल को 2-0 के सीधे सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डैफोडिल स्कूल ने एमकेवीएन को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में नवयुग स्कूल व डैफोडिल के बीच कड़ी टक्कर रही। दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम को विजयी बनाने में जुटे रहे। अंत में डैफोडिल टीम ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ मुहिम के तहत प्रतियोगिता के अन्तिम दिन अपने संबोधन में विजयी व रनर अप टीम को बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक डीसीएस नेगी, पुनीत कंसल, कुलदीप रावत, धीरेन्द्र कण्डारी, सुरदीप गुसाँई, संतोष ध्यानी, प्रदीप रावत, अरुण नैथानी, रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।