जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल देवरामपुर में आयोजित पांच दिवसीय स्पोट्र्स मीट 2.0 में कबड्डी का फाइनल मुकाबला डैफोडिल्स व बलूनी पब्लिक स्कूल के नाम रहा। प्रतियोगिता में 25 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही थी। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
अंतिम दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, ग्राम सभा मोटाढांक के प्रधान सागर बडोला, पार्षद दीपक पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कबड्डी अंडर-14 बालिका वर्ग में डैफोडिल पब्लिक स्कूल विजेता और बलूनी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। बालक वर्ग में बलूनी पब्लिक स्कूल विजेता व डीएवी उपविजेता रही। अंडर-19 बालक वर्ग कबड्डी में स्कालर एकेडमी विजेता सरस्वती विद्या मंदिर उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में एमकेवीएन विजेता व बलूनी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। अंडर-14 वालीबाल में राइजिंग सन विजेता और बलूनी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। जबकि, अंडर-14 बालिका वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में राइजिंग सन विजेता व बलूनी पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। अंडर-14 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में बलूनी पब्लिक स्कूल विजेता व डीएवी उपविजेता रही। बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में हेरिटेज विजेता व बलूनी पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल विजेता व हेरिटेज पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य नूतन बिष्ट आदि मौजूद रहे।