डग्गामारी कर रहे 29 वाहनों का चालन
चमोली। पुलिस, परिवहन एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने संयुक्त चेकिग अभियान चलाकर डग्गामारी कर रहे 29 वाहनों का चालन किया। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि यातायात नियमों की अनदेखी करने एवं कोविड नियमों का पालन यातायात के दौरान नहीं किया जा रहा है। एआरटीओ आल्विन रॉक्सी ने बताया कि थराली राष्ट्रीय मोटर मार्ग पर चेकिग के दौरान ओवरलोडिग, माल वाहन में सवारी ढोने, प्राइवेट वाहन का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने पर 29 वाहनों के चालान किए गए व पांच टेक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है। 100 वाहनों पर %मास्क नहीं तो सीट नहीं% के स्टीकर चस्पा कर यात्रियों को कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्क एवं सावधानी रखने के लिए जागरूक किया गया। टैक्सी यूनियनों, वाहन चालकों और सवारियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने वाहनों को सुबह-शाम सैनिटाइजर करने तथा यात्रा करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।