दहेज उत्पीड़न कर विवाहिता को तीन तलाक दिया

Spread the love

काशीपुर। दहेज में मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता का उत्पीड़न कर पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता समाप्त कर दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत अन्य चार ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी रोशनी ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा उसकी शादी 29 जुलाई 2018 को मोहल्ला हजरत नगर निवासी शकील अहमद पुत्र अकील अहमद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालियों ने दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये की मांग कर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायतें भी हुई। मामला महिला हेल्पलाइन में आने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए दंपति को अलग किराये के मकान में रहने के लिए कहा गया। आरोप है समझौते का उल्लंघन करते हुए पति दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा। 21 फरवरी को ससुरालियों के उकसाने पर पति ने उसे असंवैधानिक रूप से तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास शमीम बानो, ननद आफरीन और ससुर अकील अहमद पुत्र हनीफ अहमद के खिलाफ धारा 498 ए, 323 आईपीसी के अलावा 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम 2019 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *