वन विभाग के दैनिक कर्मचारियों ने दी देहरादून कूच की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज वन विभाग के दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने जल्द वेतन बहाल नहीं होने पर देहरादून में वन विभाग के मुख्य कार्यालय में कूच करने की चेतावनी दी है। कहा कि दैनिक संविदा कर्मियों का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गुरुवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश तिवाड़ी ने भी धरने पर डटे कर्मचारियों का अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद दैनिक संविदा कर्मचारियों के साथ खड़ा है। यदि देहरादून में धरना-प्रदर्शन के दौरान आवश्यकता पड़ी तो परिषद कर्मचारियों का पूरा सहयोग करेगा। दैनिक संविदा कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनके समक्ष कई आर्थिक संकट खड़े हो गए हैं। बच्चों की फीस व घर का खर्चा चलाना एक चुनौती बन चुकी है। लगातार धरना देने के बाद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही। कहा कि ऐसे में अब कर्मचारियों ने एक जुट होकर देहरादून वन कर्यालय में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर प्रदेश संरक्षक देवेंद्र सिंह, शाखा अध्यक्ष राम सिंह, प्रदीप जुयाल, राजीव शर्मा, सुनील कुमार, विकास नेगी, हेमा, नरेश जुयाल, बिजेंद्र गुसाईं, जीत सिंह, दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे।