दैनिक श्रमिकों को समय पर मिले वेतन
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दैनिक श्रमिकों के नियमितिकरण के साथ ही उन्हें समय पर वेतन मुहैया करवाने की मांग की है। कहा कि समय पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान परिषद के अधिवेशन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
रविवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार में परिषद की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि राज्य कर्मचारी व अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। बावजूद उनकी कई समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। सदस्यों ने पदोन्नति में पूर्व की भांति शिथिलीकरण करने, संतोषजनक सेवा पर एसीपी का लाभ देने की मांग उठाई। कहा कि इस संबंध में परिषद जल्द ही सरकार से भी वार्ता करेगा। बैठक में उद्यान विभाग के साथ ही अन्य विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की भी मांग की गई। सदस्यों ने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से विभागों में कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यही नहीं शिक्षक पिछले कई वर्षों से रिक्त पदों पर भर्ती की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा शिक्षकों के पद रिक्त होने से इसका प्रभाव शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है। बैठक में दैनिक श्रमिकों को नियमित किए जाने व उन्हें समय पर वेतन भुगतान करने की बात भी कही गई। इस मौके पर परिषद के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, राजकीय शिक्षक संघ के जिलामंत्री मनमोहन सिंह चौहान, मुकेश रावत, दुगड्डा शाखा अध्यक्ष विजेंद्र तोमर, सरदार नरेश सिंह, संजय रावत, पूरण सिंह, नेगी, देवेंद्र सिंह, मोहन सिंह, अजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।