दाइयों ने सीएम से की वेतन वृद्धि की मांग
उत्तरकाशी। परम्परागत पार्ट टाइम दाई संगठन यमुनाघाटी ने शुक्रवार को बड़कोट उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा। मौके पर सीएम से आरसीएल कार्यक्रम के अंतर्गष्ट प्रशिक्षित दाइयों की वेतन वृद्धि आदि की मांग की है। शुक्रवार को परम्परागत पार्ट टाइम दाई संगठन के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में एकत्रित हो कर अपनी वेतन वृद्धि सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद बड़कोट तहसील में पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि परम्परागत पार्ट टाइम दाई, जिन्हें 1995 से यूपी सरकार द्वारा दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वाना रखा गया था। लेकिन आज जब सातवां वेतनमान भी लागू होने के बावजूद 25 साल बाद भी उन्हें 400 रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है, जो दाइयों के साथ अन्याय है। दाइयां आज भी दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं और जच्चा-बच्चा दोनों की जान बचानें के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही हैं। तथा सरकार का कार्य टीकाकरण आदि कार्यों को करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप केंद्रों पर कार्यरत हैं। उन्होंने सीएम से मांग की है कि उन्हें 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाय, दाइयों को स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेन्द्रों में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियमित किया जाय तथा जो दाइयां 60 साल उम्र पार कर गयी हैं, उन्हें पेंशन और एक मुस्त रकम का सम्मान दिया जाय। इस मौके पर रंजीता देवी, नारो देवी, चन्द्री देवी, सीता देवी, चाकूली, दर्शनी देव, संगीता देवी, तारी, जयप्रदा देवी आदि शामिल रहे।