नई टिहरी : डाक विभाग ग्राहकों की शिकायतों को सुनने के लिए आगामी 27 दिसंबर को अपराहन चार बजे त्रैमासिक डाक अदालत का आयोजन जिला मुख्यायल पर करेगा। यह जानकारी डाक अधीक्षक जेएस बोरा ने दी। बताया कि इस अदालत में आम लोगों और ग्राहकों की शिकायतें सुनने के साथ ही आवश्यकताओं व अनुभवों को भी साझा किया जायेगा। ग्राहकों की शिकायतों का स्पष्ट व पूर्ण तथ्यों पर आधारित होना जरूरी है। शिकायतों को अदालत से एक दिन पूर्व तक संबंधित प्रखंडों नियुक्त अधिकारी के नाम व पते पर प्रस्तुत किया जाना है। प्रत्येक शिकायत के लिए अलग-अलग पत्र देना होगा। डाक अदालत में न्यायालय द्वारा निर्मित, उपभोक्ता फोरम में चल रहे मामले, डाक महानिदेशालय द्वारा निपटाये गये मामले, पहले ही जो मामले डाक अदालत में चल रहे हों, नहीं सुने जायेंगे। (एजेंसी)