डाकघर को सेनेटाइज कर सील किया
हल्द्वानी। रानीखेत रोड स्थित डाकघर में तैनात कैशियर के संक्रमित निकलने के बाद एक बार फिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने डाकघर को सील कर दिया है। कोरोना के नोडल सहायक डॉ. संतोष बधानी ने कहा स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली की जसपुर निवासी एक व्यक्ति रामनगर डाकघर में कैशियर के पद पर तैनात है। वह रोजाना अपने घर से कार्यालय आना-जाना करता था। कहा तीन दिन से उसे बुखार की शिकायत थी। उसने अपनी जांच जसपुर की प्राइवेट लैब में ही कराई। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद डाकघर कार्यालय में हड़कंप मच गया। कहा सोमवार को डाकघर को सेनेटाइज कर सील कर दिया है। इसके अलावा संक्रमित के संपर्क में 16 लोगों को क्वारंटाइन कर उनकी जांच की गई है।