रिखणीखाल ब्लॉक में दलमोटा-सिलबेडी मोटर मार्ग बाधित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विगत दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत दलमोटा-सिलबेडी मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं रिखणीखाल ब्लॉक के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि रिखणीखाल-किल्बोखाल मोटर मार्ग के मध्य दलमोटा से सिलबेडी के लिए वर्ष 2018-19 में जिला प्लान के तहत एक किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण करवाया गया था। विगत दिनों बारिश के कारण मोटर मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण ग्रामीण मुख्य मार्ग तक पैदल आने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि उक्त मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर सम्बधित विभाग को कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत किये जाने के बाद भी मोटर मार्ग को आवाजाही के लिए अभी तक नहीं खोला गया है। उन्होंने जनहित को देखते हुए उक्त मोटर को ठीक करवाने की मांग की है।