दलित समाज ने पट्टे निरस्त किए जाने का विरोध किया
हरिद्वार। भेल रविदास मंदिर परिसर में आयोजित हुई दलित समाज की सभा में दलितों को आवंटित किए गए पट्टों को निरस्त किए जाने का विरोध किया गया है। दलित समाज ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार पट्टे निरस्त किए जाने की प्रक्रिया बंद नहीं करती है तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य पीएल कपिल और एसपी सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने जिला हरिद्वार के दलित वर्ग के पट्टे निरस्त करने के लिए कई लोगों को नोटिस भेजे हैं। जिसके विरोध में आंदोलन चलाया जाएगा। बताया कि यह पट्टे 1975 से पहले गरीब परिवार के लोगों को जीवन यापन करने के लिए तत्कालीन प्रदेश सरकार ने आवंटित किए थे। सरकार 60 साल से पुराने पट्टों को निरस्त कर नोटिस दे रही है और उन पर कब्जे लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दलित समाज इस उत्पीड़न वाली कार्यवाही का घोर निंदा करता है। दलित समाज मांग करता है कि दलित अहित में लिए गए इस जनविरोधी आदेश को तुरंत वापस लिया जाए। सभा की अध्यक्षता रफल पाल और संचालन तीरथ पाल रवि ने किया। इस अवसर पर बालेश्वर सिंह, सतीश कुमार दुबे एडवोकेट, वीपीएस तेजयान, अमित कुमार, नरेश कुमार, कुलयेंद्र, बृजमोहन, अशोक कुमार, अमित कुमार, गिरधर आदि मौजूद थे।