हल्द्वानी। भीम फोर्स के कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी में दलित महिला के उत्पीड़न पर रोष जाहिर किया है। मामले में शनिवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। शनिवार को भीम फोर्स के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश राज के नेतृत्व में डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे। इस दौरान राजेश राज ने कहा कि उत्तरकाशी में 31 अगस्त को दलित महिला का कुछ दबंगों ने उत्पीड़न किया। मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे दलित समुदाय में रोष है। केन्द्रीय सचिव विक्रम पाल ने कहा कि राज्य में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्यकर्ताओं ने बाद में डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सुलेमान मलिक, उपाध्यक्ष सुंदर लाल आर्या, कृष्ण कुमार आर्या, कुलदीप अंबेडकर, नफीस खान, हुसैन वारसी आदि मौजूद रहे।