बांध प्रभावितों को मिला प्रतापनगर विधायक का समर्थन
नई टिहरी। बांध प्रभावित ग्रामीणों का विस्थापन की मांग को लेकर पुनर्वास दफ्तर के बाहर धरना जारी है। प्रतापनगर विधायक ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों को अपना समर्थन देते हुये सरकार से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की मांग की है। बीते दो माह से अधिक समय से विस्थापन की मांग को लेकर पुनर्वास दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे भल्डियाना, रौलाकोट, उठड़, पिपोलाखास, लुणेटा,खांड गांव के बांध प्रभावित धरने पर बैठे हैं। रविवार को तत्ला उप्पू के ग्रामीणों ने भी विस्थापन की मांग लेकर पुनर्वास दफ्तर में धरना दिया। विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी बांध से प्रभावित ग्रामीणों की अधिकांश उपजाऊ भूमि और आवासीय भवन जलमगन हो गये हैं, नीति के तहत इनका विस्थापन किया जाना है। कहा बांध प्रभावित ग्रामीणों का संपार्शिवक क्षति नीति के तहत विस्थापन किया जाना है, लेकिन सरकार ग्रामीणों को गुमराह करने में लगी है। कहा वर्तमान समय में केंद्र सरकार को करोड़ों रुपये का फायदा हो रहा है,सरकार को बांध प्रभावितों ग्रामीणों की समस्या का तत्काल समाधान करना चाहिए। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट,कुलदीप पंवार, ज्योति भट्ट, बलवीर कोहली, मोहनी देवी, दयाराम, महेश जोशी, बसु देवी, बंसती देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।