बांध प्रभावित ग्रामीणों ने की पूर्ण भुगतान की मांग
नई टिहरी। टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति ने विस्थापन के दायरे में आए ग्रामीणों को पूर्ण भुगतान देने की मांग की। कहा टीएचडीसी विस्थापितों को भुगतान को लेकर गुमराह करने में लगी है। उन्होंने कलक्ट्रेट में सांकेतिक प्रदर्शन कर उनकी समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है।
टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा ने कहा टिहरी बांध के भागीरथी और भिलंगना घाटी के अंतर्गत करीब 415 परिवारों का विस्थापन होना है। झील में जलभराव होने के कारण लगातार भू-धंसाव हो रहा है, जिसके कारण ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं। बताया बांध प्रभावित नंद्गांव के ग्रामीण सांपाश्र्विक क्षति नीति 2012 के तहत पूर्ण विस्थापन के पात्र है। टीएचडीसी ग्रामीणों का एक मुश्त भुगतान न कर केवल 25 प्रतिशत भुगतान करने की बात कहा रही है, जो ग्रामीणों साथ छलावा है। कहा ग्रामीण लगातार विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से पात्र ग्रामीणों की भूमि एंव पेड़-पौधों का एक मुश्त भुगतान करने, आवसीय भवनों का 70 प्रतिशत पहले और शेष भवन के ध्वस्तीकरण के बाद करने भुगतान की बात कही है। साथ ही ग्रामीणों को आवासीय भवन ध्वस्त करने के लिए छह माह का समय देने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पुर्नवास निदेशक को ज्ञापन भी दिया। मांग करने वालों में जगदंबा प्रसाद, देवेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, दुर्गा सिंह, रुसना देवी, साखा देवी, वीरा देवी, मंगसीरी देवी, विक्रम सिंह आदि थे।