डीएम कैंप कार्यालय लगाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद उत्तराखण्ड से जुड़े पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल का सप्ताह में एक दिन कोटद्वार में कैंप कार्यालय लगाने की मांग की। इस संबंध में पूर्व सैनिकों ने मुख्य सचिव उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन भेजा है। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी डोबरियाल ने कहा कि कोटद्वार की जनता पिछले कई वर्षों से कोटद्वार को जिला बनाने की मांग कर रही है, लेकिन घोषणा के बाद भी जिला अस्तित्व में नहीं आया। पौड़ी जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण जिला मुख्यालय पहुंचने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनहित में जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल का सप्ताह में एक दिन कोटद्वार में कैंप कार्यालय लगाया जाना चाहिए। ताकि जनता की समस्याओं का निराकरण समय पर हो सके।